कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण देश में चल रहे लॉकडाउन का असर क्षेत्र के ग्रामीण हाट पर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के हाट संचालक नियम को ताक पर रखकर मनमानी करते हुए लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए संपूर्ण देश में लॉकडाउन सुनिश्चित करने के मामले में प्रशासन दिन-रात एक किये हुए है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता के तौर पर सख्ती से लागू करने का निर्देश है। लेकिन, इस महामारी से बेखबर क्षेत्र के हाट-बाजार संचालक पूर्व निर्धारित दिवस के अनुसार ही अनेक गांवों में हाट-बाजार के संचालन से बाज नहीं आ रहे हैं। हाट में खरीदारों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग नियम को पूरी तरह ध्वस्त कर सामानों की खरीदारी की जा रही है। दूसरी ओर खुलेआम हाट-बाजार लगाये जाने के मामले की शिकायत मिलने पर भी प्रशासन बेपरवाह बना है।
लॉकडाउन का असर ग्रामीण हाट पर देखने को नहीं मिल रहा